कवि कौन है 🖋

 

कवि कौन है🖋

 

 

जो आँखों से देखे वो ,

कलम से उतार दे |

कलम चला कर ही ,

बहुतों  की जिन्दगी सवार दे ||

कवि तो एक साधक है ,

ना किसी के मार्ग के बाधक है |

कवि बस ज्ञान का एक थैला है ,

जिसके मन में तनिक भी न मैला है  |

कवि एक फूल है जो खुद ,

कांटो में रह कर दूसरों को महक देता है  |

कवि असम्भव को भी ,

अपनी कलम से संभव कर देता है |

कवि शब्दों का भंडार है ,

कविता में ही उसका संसार है |

कवि का हृदय सागर से भी गहरा है,

दुनिया की ताने सुनकर भी वो बहरा है ||

कवि से ही कविता है ,

कविता से ही कवि |

जहाँ न पहुँच सके कवि ,

वहाँ भी शब्दों से पहुँचता है कवि ||


कवि –रंजीत मद्धेशिया

पावानगर कुशीनगर

नोट-यदि आपके पास भी कोई कला जैसे  REEL ,SHORTS VIDEOS,DANCING,ACTING,WRITING,CODING,EDITING,TEACHING,SINGING,CoMEDY,शायरी लिखना ,कविता लिखना ,कहानी लिखना तो आप हमें नीचे दिए ईमेल पर अपना CONTENT भेंजे या आप चाहते हैं आपका कोई कविता,कहानी,शायरी,गजल ,किसी विशेष बिंदु पर कोई राय प्रकाशित हो  तो हमें भेंजे
Email us on -therrrcreationsblogpost@gmail.com



 


 

 

Comments