Papa

 आज का दिन बहुत खास है हमारे परिवार के लिए क्योंकि यही वो दिन है जब एक बहुत ही प्यारे से बच्चे ने जन्म लिया जो हमारे परिवार के बहुत ही खास व्यक्ति हैं जिनका हमारे जीवन में होना बहुत मायने रखता है जिनकी एक मुस्कुराहट के लिए हम कुछ भी कर जाने को तैयार रहते हैं .....जी हां मैं उन्हीं की बात कर रही हूं जिनका ख्याल आपको आ रहा है, मेरे पापा......

सपना तो इनका डॉक्टर बनने का था लेकिन कुछ प्रॉब्लम्स के वजह से डॉक्टर नहीं बने जैसे तैसे समय बिता Graduation तक की पढ़ाई पूरी किए और इसी दौरान इनकी शादी एक बहुत ही प्यारी लड़की से होती है जो अभी पढ़ाई कर रही होती हैं अपने ससुराल आने के बाद इन्होंने अपनी पढ़ाई continue किया.  फिर तीन बच्चे  हुए और कुछ सालो बाद पापा और मम्मी ने खुद का स्कूल खोला, स्कूल एकदम ठीक चल रहा था अभी भी मम्मी अपना पढ़ाई कर रही थी तीन बच्चों को और स्कूल संभालते हुए मम्मी ने graduation भी complete कर लिया....
पापा ने भी कुछ समय बाद शहर से दूर एक college में B.Ed करने के लिए एडमिशन ले लिया और उन्हें हमसे दूर जाके पढ़ाई करनी थी इस वक्त स्कूल और परिवार को अकेले छोड़ के जाना था फिर मम्मी ने सारी जिम्मेदारियां उठाने का फैसला लिया और पापा को पढ़ाई के लिए भेज दिया कही न कही वो भी जानती थी की स्कूल और परिवार को अकेले संभाल पाना मुश्किल है लेकिन वो हार नहीं मानी और सारी मुश्किलों का सामना करते हुए स्कूल और परिवार अच्छे से संभाली.
पापा की पढ़ाई पूरी हुई और पापा घर वापस आ गए उसके बाद बहुत संघर्षों के बाद महादेव की कृपा हुई और सरकारी टीचर बन गए. टीचर बनने के बाद भी पापा ने बहुत संघर्ष किया शायद ही हम पापा के जैसे बन पाएंगे या उनके जैसे संघर्ष कर पाएंगे.
मेरे पापा, घर के बड़े बेटे होने के साथ साथ तीन बच्चों के पिता जो कभी अपने दुःख को जाहिर नहीं करते हैं शुरू से लेके अभी तक उनका जीवन संघर्षों से भरा है लेकिन कभी हार नहीं मानते हैं हमेशा मुस्कुराते हुए हर संघर्ष का सामना किया है और मम्मी ने भी हमेशा पापा का support किया है .
पापा आप हमारे लिए हीरो हैं हमेशा से हमें सिखाया है की जीवन में कोई भी परेशानी हो तो घबराना नहीं हर परेशानी का डट के सामना करना .
जब कोई गलती कर देते हैं हम तो पापा हमें डाटते नहीं हैं बल्कि एक दोस्त के जैसे समझते हैं बताते हैं कि गलत है ये ऐसे ना करो. पापा ने हमेशा सबका मान सम्मान करते हुए है काम किया है. और अब पापा हमें हमारे according वो सब कुछ देते हैं जो हमें चाहिए होता है कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दिया हमेशा हमारी खुशियों को पहले रखा हमारे लिए हमेशा खुद की खुशी की मार दिया .
जब भी demotivated या अकेला feel करती हूं पापा को call करती हूं और हर बातें बताती हूं फिर पापा एकदम भगवान जी  के जैसे मेरे सारे प्रॉब्लम्स को दूर कर देते हैं
बहुत lucky हूं मैं जो मुझे आप जैसे पापा मिले .
Happy birthday papa love you so much and miss you papa mumma 🥺❤️\

लेखिका -ठाकुर स्मिता सिंह राजपूत  उर्फ़ शिखा सिंह 

Comments